शहडोल lआज जिला आइटी सेल कांग्रेस कमेटी शहडोल के द्वारा शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर शहीद्र भगत सिंह, राजगुरू,सुखदेव, को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
आजादी में आप तीनो के मुख्य योगदान को याद किया गया आज के कार्यक्रम में जिला कांग्रेस आइटी सेल के अध्यक्ष सबी खान बंटी, उपाध्यक्ष शेख आबिद, वसीम खान, तनवीर अली सेखु, फरदिन खान, सैफ खान ,शनी खान,,रिषभ वर्मा, सतेन्दर मलिक,अविनाश महतो, शुभम चटर्जी, राज गोले,जिशान खान ,दिपांशु तोमर, रमकांत मिश्रा, इशरार कुरेर्शी, अमन खान, शैलेन्द्र, तनवीर खान,कपिल,अजय सनपाल, आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे
0 Comments