शहडोल lजिले के जनपद पंचायत गोहपारू अंतर्गत बहेरा हाई स्कूल मैं एक भी शिक्षक नहीं होने की वजह से अधिकारियों ने आदेश जारी कर दिया है कि 10 किलोमीटर दूर हायर सेकेंडरी अकुरी मैं जा कर पढ़ाई करें lबच्चों के सामने इस आदेश के बाद यह समस्या उत्पन्न हो गई है कि सड़क के अभाव में जंगली रास्ते से स्कूल आना जाना पड़ता है और इस जंगल में शेर भालू चीता जंगली सूअर एवं बाघों का विचरण होता रहता है कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक भयभीत हैं परंतु जिला प्रशासन अजीबोगरीब फरमान जारी कर नवमी एवं दसवीं के बच्चों को परेशानी में डाल दिया है l9 मार्च को लगभग आधा सैकड़ा छात्र-छात्राएं शहडोल कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर की अनुपस्थिति में जिला पंचायत सीईओ मेहताब सिंह को आवेदन सौंपकर मांग की गई है कि बहेरा हा हाई स्कूल में शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति की जाए उन्होंने बताया कि हिंदी गणित अंग्रेजी विज्ञान किसी विषय के शिक्षक नहीं है और जो प्राचार्य नियुक्त किया गया है वह महीने में 1 दिन विद्यालय आते हैं स्टाफ के नाम पर सिर्फ चपरासी पदस्थ हैl समझ में नहीं आता की सरकार स्कूल खोल देती है पर शिक्षक नियुक्त नहीं करती इसी तरह अस्पताल खुल जाते हैं पर डॉक्टर नहीं होते आखिर यह विडंबना कब तक चलेगी क्या यही है सुशासन l
0 Comments