शहडोल । आजादी के आंदोलन में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखाने वाले शहीद भगत सिंह सहदेव और राजगुरु का स्मरण करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने भगत सिंह चौक रेलवे फाटक शहडोल पर कांग्रेस जनों की ओर से शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अपनी विनम्र श्रद्धांजलि प्रगट की ।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री राकेश कटारे शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री रामनरेश तिवारी श्री राम लखन तिवारी ,जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री दिनेश अग्रवाल, हुसैन अली पूर्व पार्षद घनश्याम जायसवाल, वाल्मिक द्विवेदी जी मीडिया प्रभारी शिव शंकर शुक्ला जी राजेश भाई पार्षद मोहम्मद इसहाक अतुल तिवारी पूर्णेन्दु मिश्रा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे । सभी ने पुष्प अर्पित कर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।
इस अवसर पर एक समाचार पत्र से वार्ता करते हुए अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि 23 वर्ष की छोटी सी उम्र में शहीद भगत सिंह ने राष्ट्रप्रेम का जुनून सर माथे पर लेकर ऐसा आंदोलन छेड़ा की अंग्रेजों की रूह कांप गई भले ही वह नौजवान देश पर मर मिटा फांसी के फंदे को चूम कर वह हमेशा के लिए अमर हो गया साथी युवा पीढ़ी को एक संदेश दे गया की स्वाभिमान खोना नहीं अध्यक्ष ने बताया कि इसी तरह के कार्यक्रम सभी ब्लॉक अध्यक्षों को मनाने के लिए निर्देशित किया जा चुका है
0 Comments