शहडोलl शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेंकट नगर जिला अनूपपुर में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर पदस्थ अनुभवी कर्तव्यनिष्ठ आदरणीय जय प्रकाश पांडे आज अपनी अर्धवार्षिक की पूर्ण कर शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए। विद्यालय में हुए विदाई समारोह में विद्यालय के प्राचार्य महोदय द्वारा श्री पांडे जी को शाल एवं श्रीफल तथा पुष्पमाला से उनका स्वागत किया गया तथा सभी शिक्षकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। विदाई समारोह में श्री पांडे जी ने अपने उद्बोधन में सभी विद्यालय के शिक्षक बंधु तथा कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने कहा कि मैं भले ही शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो गया हूं परंतु विद्यालय के रचनात्मक कार्यों में तथा विद्यार्थियों के जीवन उत्थान के लिए मैं अपना समय जीवन पर्यंत देता रहूंगा। विदाई समारोह के अवसर पर वेंकट नगर के गणमान्य नागरिक बंधु तथा उनकी सहधर्मिणी श्रीमती वंदना पांडे एवं उनके पुत्र आदित्य पांडे भी उपस्थित रहे।
0 Comments