कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने होली के मद्देनजर किया विभिन्न वार्डों का भ्रमण
शहडोल 30 मार्च 2021- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी ने होली के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शहडोल नगर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गांधी चौराहा, इतवारी मोहल्ला, अंडर ब्रिज, राजेंद्र टॉकीज, जयस्तंभ चौराहा, सोहागपुर के गढ़ी तिराहा सहित विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर जायजा लिया।
सोहागपुर के गढ़ी तिराहा में हलवाई द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को देते हुए लक्ष्मी कॉर्नर द्वारा किए गए अतिक्रमण को मौके पर ही हटवाया।
उन्होंने नगर पालिका अधिकारी को नगर के सभी चौराहों में किए गए लोगों द्वारा अतिक्रमण को हटाकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री धर्मेंद्र मिश्रा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अखिलेश तिवारी एवं श्री पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments