कलेक्टर ने घर में ही कोविड-19 संक्रमण के मददेनजर होली मनाने की अपील
शहडोल l कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने जिले के सभी नागरिको से होली त्यौहार की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि, होली का पर्व आपसी भाईचारे, प्रेम, सौहार्द एवं सभी को सुखमय व समृद्वि बनाने का त्यौहार है। वैश्विक आपदा कोविड-19 के दुबारा बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी आम नागरिको को अपने-अपने घरो में ही होली उत्सव मनाने हेतु निर्देश जारी किये गए है। कलेक्टर ने जिले के सभी संभ्रांत नागरिको प्रबुद्व वर्गाें, सामाज सेवियों, स्वसेवी संस्थाओ, व्यापारी संस्थानो, मीडिया से जुडे व्यक्तियो से कहा है कि, जान है तो जहान है का सिद्वांत अपनाते हुए सभी जिलेवासी उक्त नियमो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए अपने-अपने घरो में ही होली का त्यौहार मनाएं, भीड़-भाड़ न करें तथा दो गज की सामाजिक दूरी बनाए रखें, अपने-अपने मुंह में घर से बाहर निकलते समय हमेशा मास्क लगाना न भूले तथा साबुन व सेनेटाइजर का उपयोग करते रहें। उन्होने कहा है कि, आयुर्वेद के काढ़े का सुबह-षाम आवश्यक रूप से सेवन करे तथा अपने-अपने जीवन की सुरक्षा हेतु संक्रमण से बचने का प्रयास करें।
0 Comments