Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेसियों ने यात्री प्रतिक्षालय की सफाई

  *कोंग्रेस आई टी सेल की टीम ने की यात्री प्रतीक्षालय की सफाई एवं पुताई* , 


 शहडोल lनगर पालिका की उदासीनता को देखते हुए लिया निर्णय , *नगर पालिका के यात्री प्रतीक्षालय में गंदगी का अंबार *,पिछले कई वर्षो से स्थिति खराब थी 

कटनी रूट की लोकल ट्रेनो के  बंद होने की वजह से रोजाना लगभग 500 यात्री रोज पाली रोड स्थित बस स्टैड से बस लेने के लिए वहां आते है 

मगर दुर्भाग्य की बात है की शहडोल नगर पलिका को शहर की सफाई से कोई लेना देना नही है  नगर पलिका केवल लाखो रूपय की *होर्डिंग में दिख रहा स्वछता सर्वेक्षण* , *आई टी सेल के जिलाध्यक्ष सबी खान  बंटी एवम उपाध्यक्ष शेख आबिद  के नेत्रृत्व मे *पाली रोड स्थित यात्री प्रतीक्षालय की  साफ सफाई एवम पुताई की गयी इस मौके पर  जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति सिम्पी अग्रवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम गौतम ,किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव जहिर बक्स, युवा नेता अतुल तिवारी, तनवीर अली सेखु,दीपक चौधरी,गोकुल केवट,प्रिंस रैकवार, रिषभ वर्मा, सिद्धार्थ गोले,सैफ अली ,सुमित्रा कुशवाहा,ललिता दहिया एवम कांग्रेस जन मौजुद रहे

Post a Comment

0 Comments