मास्क लगाओं-कोरोना हटाओं अभियान मंे जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने निभाई सहभागिता
मास्क वितरण के साथ-साथ, सोषल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने की दी गई समझाईस
शहडोल 23 मार्च 2021- प्रदेष के शासन के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान के द्वारा गत दिवस दिए गए निर्देष के परिपालन मंे आज जिला मुख्यालय के प्रमुख चैराहों मंे प्रातः 11.00 बजे सायरन बजाकर मास्क लगाने का संकल्प और मास्क वितरण का कार्य विधायक, जन प्रतिनिधि, प्रषासनिक अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं समाज सेविओं तथा व्यापारी संस्थाओं ने शहरी क्षेत्र शहडोल के अलग-अलग चैराहे में एक साथ इस जन अंादोलन में अपनी सहभागिता निभाई।
जिसमंे विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह
मरावी नया गाॅधी चैराहा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे जय स्तंभ इ चौक समाज सेवी श्री कमल प्रताप सिंह बुढ़ार चौक, बिरसा मुण्ड़ा चौक आॅटोमोबाइल यूनियन, बाणगंगा चैराहा गुप्ता आॅटोमोबाइल, रेल्वे चैक रेल्वे यूनियन के सदस्य, सोहागपुर गढ़ी के सामने व्यापारी संगठन, पुराना गाॅधी चौक कपड़ा व्यापारी संघ, अम्बेडकर तिराहा मेडिकल एसोषिएषन इस अभियान में सहभागिता निभाई तथा कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ने बाणगंगा चैराहा, बस स्टैण्ड तथा अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब ंिसह ने अम्बेडकर चैराहा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री शेर सिंह मीना ने जयस्तंभ चैराहा मंे अपनी सहभागिता निभाई तथा इसके साथ-साथ अन्य स्वयं सेवी संस्थाएं एवं अन्य जन प्रतिनिधि जिले के मीडिया से जुड़े हुए पत्रकार अन्य तिराहो एवं चैराहों मंे अपनी सहभागिता निभाते हुए 2 मिनिट का मौन एवं मास्क न लगाने वालो को मास्क का वितरण के साथ-साथ रोको टोको अभियान चलाते हुए मास्क लगाने एवं सोषल डिस्टेंसिंग के पालन की समझाईस दी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी केे जिला अध्यक्ष कमल प्रकाश सिंह द्वाराा जहां इंदिरा चौक एवं डॉ अंबेडकर चौक मैं लोगों को मास्क वितरण कर कोविड-19 के संबंध में जागरूक किया वहीं उन्होंने डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया l
0 Comments