’’मास्क लगाओं-कोरोना से सुरक्षा पाओं’’ अभियान मंे विधायक एवं जिला अधिकारी निभाएंगे सहभागिता
शहर के विभिन्न चैराहों मंे चलाएंगे दो मिनिट मौन रहकर जन-जागरूकता अभियान
शहडोल l- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा 23 मार्च 2021 को प्रातः 11.00 बजे एवं सायं 07.00 बजे कोविड-19 महामारी के संक्रमण के बढ़ते रोकथाम के नियंत्रण के लिए जन अभियान अंादेालन को और अधिक सक्रिय करने के लिए पूरे प्रदश के सभी जिलों मंे ’’मास्क लगाओं-कोरोना से सुरक्षा पाओं’’ अभियान के तहत सभी मंत्री, विधायक, अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं, धर्मगुरूओं को शुरू करने का आह्वान किया है।
जिले मंे विधायक जन प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं समाज सेविओं तथा व्ययपारी संस्थाओं ने शहरी क्षेत्र शहडोल के अलग-अलग चैराहे में एक साथ इस जन अंादोलन में अपनी सहभागिता निभाएंगे। विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी नया गाॅधी चैराहा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे जय स्तंभ चैक, समाज सेवी श्री कमल प्रताप सिंह बुढ़ार चैक के साथ-साथ नया बस स्टैण्ड़, बिरसा मुण्ड़ा चैक आॅटोमोबाइल यूनियन, बाणगंगा चैराहा गुप्ता आॅटोमोबाइल, रेल्वे चैक रेल्वे यूनियन के सदस्य, सोहागपुर गढ़ी के सामने व्यापारी संगठन, पुराना गाॅधी चैक कपड़ा व्यापारी संघ, अम्बेडकर तिराहा मेडिकल एसोशिएशन इस अभियान में सहभागिता निभाएंगे, इसके साथ-साथ अन्य स्वयं सेवी संस्थाएं एवं अन्य जन प्रतिनिधि जिले के मीडिया से जुड़े हुए पत्रकार अन्य तिराहो एवं चैराहों मंे अपनी सहभागिता निभाते हुए 2 मिनिट का मौन एवं मास्क न लगाने वालो को मास्क का वितरण के साथ-साथ रोको टोको अभियान चलाएंगे।
कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले अधिकारी, जन प्रतिनिधि सम्पूर्ण व्यवस्था के साथ भाग लेंगे।
0 Comments