भाजपा की बैठक कोरोना वैक्सीन सेंटर में आयोजित
शहडोल l जिले मैं कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान को लेकर जिले के जयसिंहनगर विधानसभा व जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारियो की बैठक सम्भागीय कार्यालय मे संगठन मंत्री श्याम महाजन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह व सुशील शर्मा प्रभारी द्वारा सभी कोरोना वैक्सीन सेंटर मैं भाजपा के मंडल अध्यक्ष ,मंडल प्रभारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा जनमानस में जागरूकता लाकर कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा ।
सभी ग्राम केंद्रों में प्रभारी नियुक्त करते हुए अधिकाधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाना है।
बैठक में स
न्तोष लोहानी पार्षद, मंडल अध्यक्ष राकेश कुशवाहा , सूर्यकांत मिश्रा,विपुल सिंह, दिनेश साहू,मंगलेश्वर सिंह के साथ मंडल प्रभारी,विवेक तिवारी करकी,निर्मल द्ववेदी जैसीनगर ,बाला प्रसाद मिश्रा गोहपारू, राजेंद्र गौतम सोहागपुर,मनीष पांडेय ,शिल्लू रजक शहडोल,राजेश प्रताप सिंह सिंहपुर, राघवेंद्र तिवारी खैरहा,शैलेन्द्र श्रीवास्तव धनपुरी, शिवेंद्र दुबे केसवाही के साथ अनिल साहू,श्रीनिवास साहू,सुरेश साहू ,राकेश कोल शामिल हुये।संगठन मंत्री श्याम महाजन ने मार्गदर्शन करते हुये
सभी प्रभारी व मंडल अध्यक्ष शीघ्र अपने मंडलो की बैठक कर कार्य विभाजन कर सभी टीकाकरण केंद्रो मे सभी पदाधिकारी को शामिल करते हुये कोविड वैक्सीन सेंटरों में पहुंचकर करोना की वैक्सीन लगवाने का विनम्र अपील करे । शासन द्वारा करौना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू किया गया है शासन के मनसा मुताबिक वैक्सीन लगवा कर कोरोना संक्रमण से अपना बचाव करें।
इसके साथ- साथ मास्क लगाना, 2 गज दूरी बनाकर रहना, हर घंटे हाथों को सेनेटाईज करते रहने की जरूरत है जिले के सभी मंडल प्रभारियों से आग्रह है की हेल्प डेस्क लगाकर वैक्सीन सेंटरों में जनमानस का सहयोग करें।
0 Comments