Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

बजट प्रतिक्रिया महंगाई की मार कम नहीं हुई

महंगाई मैं राहत नहीं मिली   .दिनेश अग्रवाल


 शहडोल । जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता दिनेश अग्रवाल ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रस्तुत 2021 बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जितने संवेदनशील माने जाते थे इस बजट से उनकी संवेदनाओं का पता ही नहीं चल रहा , क्योंकि प्रदेश का हर जिला पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों से बुरी तरह झुलस गया है । 

        विश्वास था कि मुख्यमंत्री जी इस बजट में अपने प्रदेश की जनता जनार्दन को संवेदनओ का उपहार देंगे और वेट कर में कटौती करेंगे । जीएसटी के बारे में अन्य चीजों पर भी राहत देंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ  श्री अग्रवाल ने कहा कि भारी भरकम कर्ज पर चलने वाली मध्य प्रदेश सरकार इस बजट में यह बताने में असफल रही कि वह कर्ज पटाने के लिए आमदनी कहां से बढ़ाएगी । जो कर्मचारी सेवानिवृत्त की कगार पर पहुंचे उनकी सेवा अवधि को दो-दो साल करके सरकार बढ़ाती जा रही है , उनके इंक्रीजमेंट को भी रोक के रखा है । जहां तक बेरोजगारी की बात है इस बजट से दूर-दूर तक ऐसे संकेत नहीं मिल रहे कि रोजगार के नए अवसर को उपलब्ध कराया जाएगा । यह बजट महंगाई घटाने में पूर्णतया असफल है। रोजगार देने में असफल है और पेट्रोल डीजल की कीमत घटाने में भी असफल है ।                         श्री अग्रवाल ने बताया कि एक तरफ बसों का किराया बढ़ रहा दूसरी तरफ ट्रक वाले हड़ताल पर हैं निसंदेह उन्हें भी भाड़ा दर बढ़ाने की छूट दी जाएगी और हर हाल में इसका सारा बोझ मध्यमवर्ग पर और कमजोर वर्ग पर पड़ेगा . बजट में इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाया गया कि आम आदमी को कैसे राहत दी जाए ।

श्री अग्रवाल ने इस बजट को आंखों का सिर्फ मायाजाल बतलाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अधिकांश सड़कें जर्जर अवस्था में पड़ी है जिनकी मरम्मत कराने के लिए सरकार के पास बजट नहीं है जबकि इस बजट में सरकार घोषणा कर रही है कि वह नई सड़कों का उपहार देगी जो सिर्फ एक मजाक लगता है । टोल प्लाजा खुलेआम रोड टैक्स के नाम पर पैसे ले रहे हैं और सुविधाओं के नाम पर जर्जर सड़क वाहनों का कबाड़ा बैठा रही है। श्री अग्रवाल ने बताया कि आम आदमी की उम्मीदों पर यह बजट खोखला साबित हुआ है और ऐसे बजट से आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की तस्वीर संवरने वाली नहीं है । हर व्यक्ति का अपना मासिक बजट रसातल में चला जाएगा।

Post a Comment

0 Comments