महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन गृह मंत्री को भेजा ज्ञापन
शहडोल lसंभाग की बेटी बिजुरी निवासी #बहन_सुप्रिया_तिवारी की दुखद हत्या की सीबीआई जांच करने की मांग एवं प्रदेश में बढ़ रहे महिला अत्याचार को लेकर #शहडोल_ज़िला_महिला कांग्रेस द्वारा सोमवार को जन आक्रोश रैली अम्बेडकर चौक से प्रारम्भ क़र कलेक्ट्रट तक निकाली गई जहाँ गृहमंत्री अमित शाह के नाम ज़िला महिला कांग्रेस द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें परिवार को न्याय दिलाने एवं भविष्य में इस तरह की घटना की पुनर्वृति ना हो ये मांग करी गयी !
उक्त कार्यक्रम में ज़िला महिला अध्यक्ष डॉ शिम्पी अग्रवाल
ज़िला अध्यक्ष आज़ाद बहादुर सिंह ,जिला युवा अध्यक्ष अनुपम गौतम , सुफियान खान, जिला आईटी अध्यक्ष सबी खान बंटी, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सिंह ,जिला महामंत्री ललिता दाहिया ,जिला महमंत्री सुमित्रा कुशवाहा ,जिला महामंत्री राजवीर कौर ,बुढ़ार ब्लॉक अध्यक्ष कस्तूरी लेहंगीर ,जैतपुर ब्लॉक अध्यक्ष नागेश्वरी सिंह
गोहपारू ब्लॉक अध्यक्ष अमरवती सिंह , राजकुमारी, सीला ,रानी, आइटी सेल के उपाध्यक्ष शेख आबिद, वसीम खान, फरदिन खान, दीपक चौधरी, रिषभ वर्मा, सैफ,सिदार्थ, सैफ अली, शनी, निशांत जोशी, एवं बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता बहने उपस्तिथ रहे
0 Comments