Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला

 चतुर्वेदी परिवार पर शराब माफिया का टूटा कहर

 शहडोल l


ब्यौहारी थाना अंतर्गत ग्राम भोलहरा में वयोवृद्ध रामधनी चतुर्वेदी और उसके पुत्र सुधीर पर अवैध रूप से शराब का काम करने वाले गुप्ता बंधुओं ने उस वक्त हमला कर दिया जब सुधीर 12 तारीख को 11:00 बजे के करीब खेत जा रहा थाl  बीच  बचाओ के लिए भाग कर आए बुजुर्ग पिता रामधनी चतुर्वेदी के साथ भी जमकर मारपीट की गई  l घटना की रिपोर्ट थाना ब्यौहारी में दर्ज कराए जाने पर पिता के साथ मारपीट की एमएलसी कराई गई किंतु पुत्र सुधीर के ऊपर सिर पर गंभीर बार होने से 17 टांके लगे होने के बावजूद भी पुत्र की एमएलसी नहीं कराई गई lइस तरह आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस ने जिस प्रकार की कार्यवाही की  है उससे नाराज होकर आज पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग चलने के दौरान रामधनी चतुर्वेदी पुलिस अधीक्षक से मिल कर अपनी व्यथा बताने जा पहुंचे l बुजुर्ग रामधनी चतुर्वेदी के अनुसार आरोपी  इंद्रमणि श्याम मणि शिवम और धीरेंद्र गुप्ता ने घेराबंदी करके उन्हें जान से मारने का प्रयास किया और भविष्य में उनके खिलाफ बोलने पर हत्या कर देने की भी धमकी दी हैl घटना से भयभीत पिता और पुत्र उच्चाधिकारियों के समक्ष न्याय की अपेक्षा में देर शाम तक डीआईजी कार्यालय में बैठे दिखाई दिएl

Post a Comment

0 Comments