शहडोल lरेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर कांग्रेस आईटी सेल द्वारा दक्षिण पूर्व बिलासपुर महाप्रबंधक के नाम शहडोल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया आईटी सेल के जिलाध्यक्ष सबी खान बंटी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आईटी सेल कार्यकर्ता एवं महिला कांग्रेस, वरिष्ठ कांग्रेस जन,एवम पदाधिकारी ज्ञापन देने पहुंचे l
दक्षिण पूर्व रेलवे बिलासपुर रेल प्रबंधक के नाम दिए गए ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया है कि विगत 1 वर्षों से कोरोना काल के कारण लोकल ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह ठप पड़ा है ट्रेनों के बंद होने के कारण छोटे स्टेशन में रहने वाले लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेख किया गया है कीआज शहडोल सहित आसपास रहने वाले लोगों का नौकरी , स्वास्थ्य सुविधा, युवा युवती शिक्षा और आमजन आपने परिवारिक काम से आना जाना पडता है लोकल ट्रेनों के ना चलने के कारण तथा बसों के किराए में बढ़ोतरी के चलते लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कांग्रेस आईटी सेल द्वारा रेल प्रबंधक से बिलासपुर कटनी,शहडोल अंबिकापुर, चिरिमिरी कटनी शटल,रीवा चिरिमिरी, रेल मार्ग में लोकल ट्रेनों के चलाए जाने की मांग की है इस अवसर पर मुख्य रूप से शहडोल कांग्रेस आइटी सेल अध्यक्ष सबी खान बंटी उपाध्यक्ष शेख आबिद, वशीम खान,पुर्व विधायक कमला प्रसाद सिंह, महिला अध्यक्ष श्रीमती शिम्पी अग्रवाल, सुमित्रा कुशवाहा, रामनरेश तिवारी, रामलखन तिवारी,अनुपम गौतम, सुफियान खान ,अतुल तिवारी, प्रेम धारी मार्को,राजेश सोधिया, शिवशंकर शुक्ला, पुजन सिंह, एजाज खान, पुष्पराज सिंह, मुसरान खान, हेमंत शर्मा ,आरिफ अफरिदी, निशांत जोशी, शनि खान ,भाष्कर संजीव, फरदिन खान,रिषभ वर्मा ,अमर रावत,रामदत्त सोनी, मनीष मांझी, अजय सनपाल, अश्वनी गुप्ता, अमन तिवारी, प्रिश रैकवार,सिदार्थ गोले, गोकुल केवट, नीरज वर्मा, शुभम मिश्रा, आदर्श शुक्ला, दीपक चौधरी, सैफ अली, अखिलेश, अरशद खान,अमन खान,सादब खान,यासिक खान,जिशान खान,दीपक यादव,शुमभ चटर्जी एवम कांग्रेस जन मौजुद रहे l
0 Comments