Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

वन मंत्री जी बांधवगढ़ के ग्रामीणों की समस्याएं क्या आप सुनेंगे

 *आवारा कलम से* दिनेश अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार

 शहडोल   l  मध्य प्रदेश के


वन मंत्री कुंवर विजय शाह बांधवगढ़ पार्क में 2 अप्रैल को बैलून से  पार्क  का विहंगम दृश्य देखेंगे ।         सरकारी भाषा में इसी पढ़ा जाए कि वन मंत्री जी पार्क   का निरीक्षण करेंगे । मंत्री जी ऐसे समय में पार्क देखने आए हैं जब इस पार्क के खितौली,       मगधी और ताला सेक्टर का अधिकांश फॉरेस्ट भीषण आग की चपेट में आने से खाक हो गया । जंगली जानवरों में खौफ है और आसपास के ग्रामीण कई समस्याओं से परेशान है । हॉट एयर बैलून सफारी से वन मंत्री कुंवर विजय शाह किस बात का निरीक्षण करने कान्हा से बांधवगढ़ पहुंचे यह तो मालूम नहीं है  लेकिन ग्रामीणों से चर्चा के दौरान पता चला कि आए दिन वे पार्क के जानवरों से परेशान रहते हैं । अपनी परेशानी को लेकर जब वे सक्षम अधिकारी व जनप्रतिनिधि के सामने दस्तक देने पहुंचते हैं, तब उनकी बातें नहीं सुनी जाती। संवेदनाएं प्रदर्शित नहीं की जाती। यह वाक्या पहली बार नहीं कई बार हो चुका हैं अच्छा हो कि वन मंत्री,  सक्षम अधिकारी को निर्देश दें कि समीपी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित करायें । उसमें सक्षम कर्मचारियों को भेजें जो ग्रामीणों की बातें सुने और  उनका समाधान कराएं ।

    ऐसा मानना है कि ग्रामीणों की समस्याएं सुलझने के बाद वन क्षेत्रों में लगने वाली अचानक आग पर नियंत्रण पाया जा सकता है । मैं यह कतई नहीं कह रहा हूं कि ग्रामीणों द्वारा आग लगाई जाती है पर यह संभव है कि ग्रामीणजन अपनी  समस्याओं के समाधान होने के बाद उस जंगल को अपना समझेंगे जिस जंगल के कारण और जंगली जीवो के कारण उनका और उनके परिवार का जीवन तबाह हो रहा है । दोनों एक दूसरे के पूरक है ।ग्रामीणों के बिना जंगल को सुरक्षित करना बहुत कठिन काम है और ग्रामीणों की मांगे भी कोई बड़ी मांग नहीं है वह इतना चाहते हैं कि वन्यजीवों के शिकार से हुई क्षति की भरपाई हो समय से निस्तारण लकड़ी प्राप्त हो और पार्क सीमा के बाहर वनोपज पर उनका अधिकार हो ।

धरातल की समस्याओं से हटकर वन मंत्री जी अगर दौरा करके चले जाएंगे तो इससे समस्याओं का समाधान नहीं हो पाएगा । यह सुंदर अवसर है कि वन मंत्री जी इस समय वहां हैं जहां समस्याएं सुरसा की तरह मुंह खोलकर खड़ी है तो एक अच्छी संवेदनशील सरकार का परिचय देते हुए वन मंत्री जी ऐसा कदम उठाएं जिससे विश्व विख्यात बांधवगढ़ नेशनल पार्क की आन ,बान ,शान बनी रहे और ग्रामीणों की भी जान बची रहे ।

Post a Comment

0 Comments