सर्व हितैषी व सर्वस्पर्शी है मप्र का वार्षिक बजट: चन्द्रेश
शहडोल मप्र सरकार द्वारा प्रस्तुत वार्षिक बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी चन्द्रेश द्विवेदी एड.ने कहा कि बजट में सरकार द्वारा लोगो को महंगाई पर राहत प्रदान करते हुए किसी भी प्रकार का नया ,,कर,,नही लगाया गया है।प्रदेश में स्वस्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए 9 नए मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाने हेतु बजट का प्रवधान किया गया है। कृषकों के कल्याण पर आधारित कृषि कल्याण योजना के तहत प्रत्येक किसान को 10 हजार रुपये वार्षिक सहायता प्रदान किये जाने की व्यवस्था की गई है। 2461 नवीन सड़को का निर्माण, 1500 नए स्कूल खोलने बच्चों को स्कूल से घर लाने ले जाने हेतु बस की व्यवस्था सहित नए रेलवे ब्रिज के निर्माण एव मुख्यमंत्री तीर्थंदर्शन योजना पुनः शुरू करने सहित बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए
हेतु पेश किया गया बजट सर्वहितैषी व सर्वस्पर्शी है।
0 Comments