Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय T20 क्रिकेट टूर्नामेंट

 शहडोल डिवीजन और केवाईसी इंदौर की शानदार जीत



आईपीएल खिलाड़ी योगेश नागर का भव्य स्वागत, आज उतरेगी दो दिग्गज टीम



शहडोल। स्व. रामसिपाही शुक्ल स्मृति अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवे दिन दो मुकाबला खेला गया। जिसमें पहला मुकाबला अमर इलेवन पुणे और केवाईसी इंदौर के बीच खेला गया, वहीं दूसरा मुकाबला शहडोल डिवीजन और विराट इलेवन प्रयागराज के बीच खेला गया। दिन का पहला मुकाबला सुबह 09 बजे से खेला गया जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर नवोदय मऊ के प्राचार्य नरेंद्र प्रताप सिंह रहे। वहीं मैच समापन के दौरान रामाकार तिवारी, श्रीमती संगीता गुप्ता एवं रामजी सोनी, बालमीक प्रसाद गुप्ता मंचासीन रहे।


इंदौर की शानदार जीत


पहले मुकाबले में अमर स्पोर्ट्स पुणे और इंदौर के बीच हुआ, जिसमे टॉस जीतकर पुणे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 78 रन ही बना पाई, जबाव में उतरी इंदौर ने आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट गवा दिए, एक वक्त ऐसा लगा कि कही इस मुकाबले में इंदौर हार का स्वाद न चख ले, लेकिन चेतन की शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई, इस मैच में चेतन को मैन आफ द मैच चुना गया।


योगेश नागर का भव्य स्वागत


पहले मुकाबले के समापन के दौरान दिल्ली टीम से खेलने आए आईपीएल खिलाड़ी योगेश नागर का आयोजको ने गर्मजोशी से स्वागत किया गया। योगेश नागर के मैदान में पहुंचते ही दर्शकों ने जोरदार तालिया बजाई, जिसके बाद आयोजन समिति ने आईपीएल खिलाड़ी का मंच पर पुष्पहार और गुलदस्ता भेंटकर अभिनंदन किया। आयोजन समिति के संयोजक विजय शुक्ला ने योगेश नागर की उपस्थिति को ऐतिहासिक बताया और उनके आगमन को ब्यौहारी के लिए गौरवशाली दिन के रूप में सालों तक याद किया जाएगा। इसके अलावा नागर के साथ दिल्ली टीम से रणजी खेल रहे राहुल यादव मौजूद रहे जिनका भी आयोजको ने भव्य स्वागत किया।



शहडोल ने प्रयागराज को दी मात


दिन का दूसरा मुकाबला शहडोल डिवीजन और विराट इलेवन प्रयागराज के मध्य खेला गया, जिसमे शहडोल की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रयागराज 104 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में शहडोल ने 56 रन से जीत दर्ज की है। मैच में मैन आफ द मैच बल्लेबाज राजा ठाकुर रहे। कमेंट्री ओपी नामदेव, सुधीर शर्मा ने किया, अम्पायर राकेश त्रिपाठी,  आशीष मिश्रा रहे, वहीं दूसरे मुकाबले में अम्पायर ब्रिजेन्द्र सिंह परिहार भी मौजूद रहे। स्कोरिंग पंकज यादव और नाजिर भाई ने किया।


पन्नेलाल रहे प्रथम विजेता


आयोजन के प्रतिदिन लकी ड्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, सोमवार को दर्शक लकी ड्रा प्रतियोगिता के प्रायोजक डॉ. के एल गुप्ता रहे। प्रतियोगिता में प्रथम भाग्यशाली विजेता पन्नेलाल पटेल, द्वितीय पुरस्कार के विजेता सिद्धान्त कुशवाहा एवं तृतीय पुरस्कार के विजेता मुकेश कोल भोगिया टोला रहे। आज का मुकाबला जबलपुर बनाम भदोही और दूसरा मैच दिल्ली और सुल्तानपुर के बीच खेला जाएगा।

Post a Comment

0 Comments