Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

टाइगर कप क्रिकेट टूर्नामेंट

 गांव में प्रतिभाओ की कमी नही हैं : उपायुक्त

*टाइगर कप में आज शहडोल-ऐंताझर ने जीते मैच*


       शहडोल। ग्राम ऐताझर में चल रहे टाइगर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में ऐंताझर का मुकाबला शहडोल टाईम्स के साथ हुआ। जबकि चौथा क्वार्टर फाइनल मैच धनपुरा एवं बादशाह शहडोल के बीच खेला गया। जिसमें ऐताझर  एवं बादशाह शहडोल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। टाइगर कप क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में आज के मुख्य अतिथि शहडोल संभाग के डिप्टी कमिश्नर (राजस्व) बी.के.पाण्डेय व नगर परिषद बुढ़ार के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सरावगी (राजा)थे।जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वन परिक्षेत्र अधिकारी शहडोल ए.के. निगम,नगर पालिका परिषद धनपुरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी  रविकरण त्रिपाठी, खुरई के नपाध्यक्ष कमलेश शर्मा,सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी शहडोल हरीश श्रीवास्तव उपस्थित थे।कार्यक्रम में आरएसएस के प्रकाश गुप्ता,कांट्रेक्टर रविप्रकाश शर्मा,प्राचार्य आरके श्रीवास्तव, वनरक्षक नितिन खटिक,वन समिति के अध्यक्ष वाशुदेव शुक्ला एवं अनूपपुर जिले के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष श्रीवास्तव,मनोज श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, शियाशरण शर्मा,सूर्य प्रसाद शर्मा,अनिल श्रीवास्तव  भी मंचासीन रहे।  आयोजन समिति की ओर से अतिथियों का पुष्पगुच्छ व बैच लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रारंभ कराते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन करने की शुभकामना दी। टूर्नामेंट के संयोजक सुशील शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया।

 खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डिप्टी कमिश्नर बी.के. पाण्डेय ने कहा कि गांव में बहुत प्रतिभाएं हैं लेकिन उचित मंच न मिलने से वह आगे नहीं बढ़ पाते इसलिए खिलाड़ियों के लिए यह बेहतर आयोजन है जिसका भरपूर लाभ उठाएं। राजकुमार सरावगी ने अपने संबोधन में कहा कि यहां का टूर्नामेंट निरंतर विकास कर रहा है उन्होंने सुशील शर्मा  की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से मेल मिलाप  व भाईचारा बढ़ता है। टूर्नामेंट में आज के पहले मैच में ऐंताझर ने शहडोल को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया था,लेकिन पूरी टीम 141 रनो पर ढेर हो गई।इस तरह से ऐंताझर ने 18 रनो से जीत हासिल की।वहीं दूसरे मैच में धनपुरा ने शहडोल के सामने 133 रनों का लक्ष्य रखा है। जिसे बादशाह शहडोल ने अपने 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।मैच के अंपायर संदीप शर्मा,अजीत श्रीवास्तव,सौरभ पांडेय व अरविंद शर्मा,कॉमेंटेटर संतोष शर्मा,कुलदीप शर्मा,बोर्ड स्कोरर अनिकेत शर्मा,अनीश शर्मा,वंश शुक्ला भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments