Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस अधीक्षक की संवेदनशीलता कार्यालय से नीचे आकर सुनते हैं फरियादियों की शिकायत


शहडोलl जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी बहुत ही संवेदनशील अधिकारी हैं जो कार्यालय से नीचे आकर भी फरियादियों से मिलते हैं और पूरी गंभीरता से उनकी बातें सुनकर तत्काल समाधान भी करते हैं आज एक ऐसा ही नजारा देखने को आया जिसमें जिला चिकित्सालय के सिक्योरिटी गार्ड ज्ञापन लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे तो एसपी साहब स्वयं ज्ञापन लेने नीचे आ गए सिक्योरिटी गार्ड जिनमें महिलाएं भी थी ने बताया कि 5 माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है और उनके सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है ठेकेदार पेमेंट नहीं कर रहा है और अस्पताल के अधिकारी बीए कोई मदद नहीं कर पा रहे हैं एसपी साहब ने तत्काल सिविल सर्जन को फोन लगाया और पूछताछ की तब सिविल सर्जन डॉक्टर जी एस परिहार ने एसपी साहब को बताया कि ठेकेदार से मैंने बात की है 2 माह का वेतन आज भी देंगे क्योंकि सरकार की तरफ से पेमेंट नहीं आई है इसलिए यह समस्या उत्पन्न हुई है शेष वेतन भी शीघ्र ही दिलवा दिया जाएगा ll इसी के साथ जैसीनगर थाना अंतर्गत एक गांव से वयोवृद्ध एक महिला भी पहुंच गई और एसपी साहब से फरियाद करने लगी की उसके नाती उसके साथ मारपीट करते हैं और घर से भगा देते हैं परंतु थाने में जाने पर पुलिस वाले उसे तवज्जो नहीं देते एसपी साहब ने पूरी संवेदना के साथ बूढ़ी महिला की शिकायतें सुनी और उसके दर्द को समझा उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी को फोन लगाया और उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया साथ ही जब महिला से पूछा कि तुम कैसे आई हो वही महिला ने बताया भीख मांग कर बस से आई हूं और जाने के लिए भी भीख मांगूंगी पैसा एकत्र करूंगी और सब अपने घर वापस जाऊंगी एसपी साहब ने तत्काल मानपुर थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि वह बूढ़ी माता जी को अपनी गाड़ी में लेकर जाएं और उसे उसके गांव तक घर तक पहुंचाएं इस वाक्य से पुलिस अधीक्षक के जितनी तारीफ की जाए कम है हम पत्रकारों ने यह पूरा नजारा अपनी आंखों से देखा वास्तव में अब तक ऐसा कोई पुलिस अधीक्षक शहडोल नहीं आया था पुलिस अधीक्षक ने अन्य फरियादियों को भी कार्यालय के नीचे ही खड़े-खड़े सुना जैसीनगर थाना क्षेत्र के एक अन्य महिला रोते हुए फरियाद की कि उसके घर के लोग उसके साथ एवं उसकी सास के साथ मारपीट करते हैं और जब पुलिस के पास हुए जाती हैं तो पुलिस वाले कुछ खर्चा मांगते हैं खर्चा ना देने पर कोई सुनवाई नहीं करते 4 दिन से वह चक्कर लगा रही हैं संवेदनशील पुलिस अधीक्षक ने तत्काल थाने फोन लगाया और थाना प्रभारी को फटकार लगाईl

Post a Comment

0 Comments