संयुक्त कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं
संबंधित विभाग के अधिकारियों के दिए समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश
शहडोल l- आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पांडेय ने दूरदराज से आए हुए लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में गोरेलाल पाठक पिता तेजराम पाठक निवासी गणेश मंदिर वार्ड नंबर 31/1 सोहागपुर शहडोल ने आवेदन प्रस्तुत कर संयुक्त कलेक्टर को बताया कि वह गणेश मंदिर में लगभग 40 वर्ष से पूजा पाठ का कार्य कर रहे हैं व उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है तथा उनके पास कोई आर्थिक सहारा नहीं है। उन्होंने वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था लेकिन गरीबी रेखा में नाम ना होने के कारण उनका वृद्धा पेंशन का आवेदन निरस्त कर दिया गया। उन्होंने अपना नाम गरीबी रेखा में जोड़ने का आवेदन प्रस्तुत किया तत्संबंध में संयुक्त कलेक्टर ने उपसंचालक सामाजिक न्याय को आवेदन का परीक्षण कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार रमेश कुमार कुम्हार पिता रघुनंदन कुम्हार निवासी कोटमा तहसील सोहागपुर ने आवेदन प्रस्तुत किया कि उनकी भूमि आराजी क्रमांक 1315/3/2 कुल रकबा 0.080 हेक्टेयर एवं 1320/2 रकबा 0.253 हेक्टेयर ग्राम कोटमा की एनएच-78 बाईपास रोड के पास अधिग्रहित कर लिया गया है, जिसका मुआवजा राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है अतः मेरी अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि दिलवाया जाए तत्संबंध में संयुक्त कलेक्टर ने तहसीलदार सोहागपुर को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार छोटे लाल पिता राम रतन सिंह निवासी ग्राम कनवाही थाना तहसील गोहपारू ने आवेदन प्रस्तुत कर संयुक्त कलेक्टर को बताया कि ग्राम कानवाही कि जो आराजी मेरे स्वामित्व की है और मुझे बंटवारा में प्राप्त हुआ है। उक्त भूमि को अन्य व्यक्तियों के स्वामित्व को बताकर पटवारी एवं आर.आई. से मिलकर मेरे स्वामित्व भूमि का सीमांकन अपने नाम कराने के फिराक में अनाधिकृत व्यक्ति लगे है तथा मना करने पर मेरे साथ झगड़ा करते हैं। अतः मेरी स्वामित्व की भूमि को वापस दिलाया जाए इस पर संयुक्त कलेक्टर ने तहसीलदार गोहपारू को आवेदन का परीक्षण कर मौका मुआयना कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई कार्यक्रम में अन्य आवेदनों की सुनवाई संयुक्त कलेक्टर ने की तथा आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 75 आवेदन प्राप्त हुए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेंद्र मिश्रा, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री संतोष चैधरी, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुंतला प्रधान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रणमत सिंह, तहसीलदार सोहागपुर श्री लवकुश प्रसाद शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर श्रीमती ममता मिश्रा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी क्रमांक-2 डॉ0 योगेंद्र पासवान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments