छुहिया घाटी मरम्मत एवं सुधार कार्य हेतु भारी वाहनों का प्रवेश निषेध
शहडोल 22 फरवरी 2021- संभागीय प्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम शहडोल ने जानकारी दी है कि 22 फरवरी 2021 रात्रि 12़.00 बजे से 6 मार्च 2021 तक रीवा शहडोल मार्ग में स्थित छुहिया घाटी (बघवार से गोविंदगढ़ के बीच) में मरम्मत एवं सुधार कार्य व्यापक पैमाने से किया जा रहा है। उक्त कार्य सुचारू एवं निर्बाध रूप से हो सके जिसके लिए शहडोल से रीवा की ओर जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश छुहिया घाटी पर निषेध कर दिया गया है। अतः संभागीय प्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण शहडोल ने सभी वाहन मालिकों एवं संबंधित से अपील किया है कि शहडोल से रीवा की ओर जाने वाले भारी वाहन वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
0 Comments