शहडोल जिले में बसों के साथ ऑटो टैक्सीओ में खुलेआम ओवर लोडिंग: परिवहन विभाग दुर्घटना के पहले क्या कार्यवाही करेगा ?
************************
शहडोल ।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री कैलाश तिवारी ने परिवहन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सीधी बस कांड हो जाने के कारण बसों के अनियमितताओं के खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई है। इन गड़बड़ियों की जानकारी परिवहन विभाग को पहले से थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई जबकि स्थानीय समाचार पत्रों मैं अनेको बार इस संबंध में समाचार छापे गए।
भारतीय जनता पार्टी नेता ने कहा है कि शहडोल जिले भर में शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जो ऑटो टैक्सी चल रही है उसमें तो एक एक टैक्सी में 20, 20 श्रमिकों एवं ग्रामीणों को भरकर प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों में लाया जा रहा है। तथा फिर ग्रामीण क्षेत्र में वापस लाया जाता है। अगर यही हाल रहा तो किसी भी दिन कोई बड़ी दुर्घटना हो जाएगी। उसके बाद प्रशासन चेतेगा और ऑटो वालों के खिलाफ जांच, चालान ,लाइसेंस निरस्त का दिखावा शुरू हो जाएगा। लेकिन दुर्घटना से जिनकी मौत हो जाएगी उनको कौन न्याय दिलाएगा ?
भारतीय जनता पार्टी नेता कैलाश तिवारी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक शहडोल से अनुरोध किया है कि कोई बड़ी दुर्घटना हो उसके पहले ही परिवहन विभाग को निर्देशित किया जाए कि खुलेआम हो रही अंधेर गर्दी को रोका जाए।
************************
कैलाश तिवारी
0 Comments