Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क जाम ना होती तो सीधी बस दुर्घटना ना होती

 

शहडोलl सीधी बस दुर्घटना पर गौर करें तो दो तीन बातें हादसे का कारण है पहली घाटी में सड़क का जाम होना दूसरा लापरवाह ड्राइवर द्वारा तेज रफ्तार गाड़ी चलाना तीसरा क्षमता से अधिक बस में सवारी बिठानाl रीवा रोड लंबे अरसे से उखड़ गई है खासकर पहाड़ पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती हैं चाहे वह अमरकंटक से रीवा सड़क की बात है या फिर सीधी से सतना का मार्ग lसड़कों की खराब हालत को दुरुस्त करने के लिए सरकार और जिम्मेदार विभाग अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं पेट्रोल डीजल के दाम आसमान पर हैंl टैक्स पर टैक्स लिया जा रहा है परंतु सड़कों की हालत बद से बदतर है दूसरी तरफ ओवरलोड बसें और कंडम बसें सवारियां भरकर तेज रफ्तार चल रही हैं किंतु जिम्मेदार विभाग कुंभकरण निद्रा में सो रहा है हाथ से पर हादसे हो रहे हैं सीधी बस दुर्घटना बहुत बड़ा हादसा है इस घटना ने भोपाल से दिल्ली तक को हिला दिया है इस दुर्घटना में जान गवाने वालों की आखिर क्या गलती थी परीक्षा देने जा रहे हैं बच्चों को क्या मालूम था की यह यात्रा उनकी आखिरी यात्रा होगी अभी तो उन्हें अपना कैरियर बनाना था जिंदगी कि अभी उनकी शुरुआत हुई थी और बाणसागर की नहर मैं अचानक उनकी सांसें थम गई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दुर्घटना को पूरी गंभीरता से लिया है और स्वयं घटनास्थल पहुंचे हैंl उन्होंने मृतकों को पांच ₹500000 मुआवजा देने का वायदा किया है प्रधानमंत्री मोदी ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है और दो ₹200000 मृतकों के परिजनों को देने की घोषणा की है पर सवाल उठता है की सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार क्या उपाय करेगी lऐसा तो नहीं कि दो-चार दिन बाद सरकार इस घटना को भूल जाए और कुछ दिनों बाद फिर कोई हादसा हो जाए इस विषय पर जनप्रतिनिधियों को भी एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है lदेखना है केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार इस घटना से क्या सबक लेती है l



  



Post a Comment

0 Comments