शहडोलl सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही मौत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सभी अधिकारियों के साथ ब्लैक स्पॉट देखने पहुंचे इस मौके पर नवागत डीआईजी भी मौजूद रहे lगौरतलब है कि 40 दिनों में सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत हो चुकी है सर्वे में यह बात आई है की 6 किलोमीटर का ब्लैक स्पॉट है जहां आमतौर पर बार-बार दुर्घटनाएं होती हैं नेशनल हाईवे 43 पर सरफा से लेकर लालपुर हवाई पट्टी तक बहुत ज्यादा हादसे होते हैं भ्रमण करने के बाद डीआईजी अनिल सिंह कुशवाहा कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने निर्णय लिया है कि शहडोल एनएच 43 रोड में सड़क दुर्घटनाओं के चिन्हित स्थानों पर रंबल स्ट्रिप स्टॉपर और सांकेतिक बोर्ड लगाए जाएंगे यह बात भी सामने आई है की 12 ब्लैक स्पार्टों पर 160 लोगों ने अपनी जिंदगी गवा दी है अधिकारियों ने तय किया है कि सराफा मोड़ से लालपुर तक चिन्हित स्थानों में स्पष्ट अक्षरों में साइन बोर्ड लगाया जाएगा दुर्घटना बाबुल स्थान गति नियंत्रण व अब तक हुई मौतों का आंखों का बोर्ड भी रूट पर लगेगा सड़क के दोनों और पैरों पर रेडियम पट्टी लगाई जाएगी जिससे अंधेरे की वजह से हादसा ना हो मुख्य दुर्घटना स्थानों पर 66 साइन बोर्ड वह 4 फीट लंबाई और 3 फीट चौड़ाई के साइन बोर्ड लगेंगे साइन बोर्ड पर लिखा जाएगा आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा है lअतिक्रमण हटाने के साथ पेड़ों की छटाई और रेडियम लगाए जाएंगेl अधिकारियों ने उन कारणों को जानने की भी कोशिश की है जिन वजहों से इन स्थानों पर अधिकतर सड़क दुर्घटना होती है lअधिकारियों का यह प्रयास सराहनीय है l
0 Comments