शहडोल। रेलवे कॉलोनी रेलवे स्टेशन के समीप दरभंगा चौक पर रेल विभाग द्वारा बनाई गई पानी टंकी अचानक ढह गई जिससे कॉलोनी के कई घरों में पानी भर गया। विशाल आठ लाख लीटर क्षमता वाली इस पानी की टंकी के ढह जाने से कॉलोनी में जल संकट भी गहरा गया है, वही जिम्मेदार अधिकारी इसे केवल यह कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि 40 साल पहले टंकी बनी थी जो जर्जर हो चुकी थी इस लिये ढह गई, लेकिन सवाल यह उठता है कि पानी की टंकी यदि जर्जर थी तो कभी जिम्मेदार अधिकारियों ने इसका निरीक्षण क्यो नहीं किये, अगर टंकी जर्जर हालत में थी तो यह क्या कर रहे थे इनकी क्या जिम्मेदारी है यह तो केवल यह बोलकर ही अपनी जवाबदारी से मुक्त होना चाहते हैं कि टँकी काफी पुरानी थी इसलिए ढह गई। बताया गया कि रेलवे कॉलोनी दरभंगा चौक के समीप स्थित पानी टंकी की एक बड़ी दीवार धराशाई हो गई और कई लीटर पानी आसपास के मकानों में पहुंच गया। अचानक भारी भरकम पानी टंकी की दीवार के धराशाई होने से किसी तरह के जानमाल का नुकसान तो नहीं हो पाया है लेकिन कॉलोनी में संकट तेजी से गहराया है यदि यह दिवाल दूसरी साइड की धराशाई तो कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी। क्योकि दूसरी ओर की दीवाल कालोनी के आम रास्ते से लगी हुई हैं।
0 Comments