शहडोल। बाबा के वर्षगांठ महोत्सव के पावन अवसर पर 03 फरवरी, बुधवार को सांई भक्तों द्वारा परम्परागत खेर माता मढ़िया, गणेश गंज में विधि-विधान से पूजा-अर्चना पश्चात सुबह 9 बजे सांई बाबा का अभिषेक व भजन तत्पश्चात दोपहर 1 बजे बाबा की शोभा यात्रा निकलेगी, जिसका भव्य स्वागत सब्जी मण्डी में सांई सेवा समिति के सांई सेवक वाशू जैसवानी, सुमित जैसवानी, पवन ओचवानी व बुधरमल आसवानी द्वारा किया जायेगा तथा शांय 6 बजे हवन व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। सांई सेवा समिति सब्जी मंडी के सांई सेवक वाशू जैसवानी ने बाबा को प्रणाम करते हुए बताया कि श्रद्धा धीरज मन रखे करता जो विश्वास। सांई उसकी कामना पूरण करते आप द्यद्य हर वर्ष की तरह इस वर्ष बाबा के वर्षगांठ महोत्सव के पावन पर्व पर 03 फरवरी 2021 बुधवार को खेर माता मढ़िया,गणेश गंज शहडोल में सुबह 9 बजे सांई बाबा की पूजा अर्चना व अभिषेक के पश्चात दोपहर 1 बजे से सांई पालकी सांई बाबा की सांई पालकी शोभा यात्रा खेरमाता मढ़िया से प्रारंभ होकर सिंधी बाजार होते हुए दोपहर 3 बजे सब्जी मंडी पहुंचेगी, जहां पर सांई सेवा समिति के द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा तथा भंडारा होगा तत्पश्चात सांई पालकी विराटेश्वरी धाम होते हुए खेर माता मढ़िया में वापस आयेगी जहां पर सायं 6 बजे हवन एवं विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया है। सांई सेवा समिति सब्जी मंडी के सांई सेवक वाशू जैसवानी, सुमित जैसवानी, पवन ओचवानी व बुधरमल आसवानी ने सभी भक्तों अनुरोध किया है कि इस पावन अवसर पर अपने स्नेही स्वजनों व ईष्ट मित्रों धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर बाबा का आशिर्वाद व भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर अपना जीवन धन्य करें।
0 Comments